
नोएडा : ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराने वाले दो गिरफ्तार
नोएडा । नोएडा पुलिस ने लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से नकल कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा की गई, जिसमें एक परीक्षार्थी और परीक्षा में मदद करने वाले एक निजी कंपनी के कर्मचारी को पकड़ा गया।पुलिस ने आरपीएफ कांस्टेबल की लिखित परीक्षा केंद्र आईओन डिजिटल जोन, सेक्टर-62, नोएडा से परीक्षार्थी आजाद और परीक्षा में सहयोग करने वाले ब्रीक्स कंपनी के कर्मचारी अर्जुन डागर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं। आरपीएफ कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च तक सेक्टर-62 स्थित आईडीजेड-2 सेंटर में आयोजित हो रही है।
7 मार्च को परीक्षा के दौरान आजाद नामक परीक्षार्थी फ्लोर 5 के लैब ए-5 में परीक्षा दे रहा था। उसने बेंच के नीचे एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर सेटअप किया था और कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर किसी व्यक्ति से प्रश्नों के उत्तर सुन रहा था।कक्ष निरीक्षक छत्रपाल को इस पर संदेह हुआ और जब उन्होंने मौके पर मौजूद स्टाफ वी.के. शर्मा, आदित्य चौधरी और आशीष रस्तोगी को बुलाकर तलाशी ली, तो आजाद के पास से ब्लूटूथ डिवाइस और बेंच के नीचे लगा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुआ। पूछताछ में आजाद ने बताया कि उसके भाई असलम ने राहुल (निवासी मवाना, मेरठ) और पंकज (निवासी हासमपुर, मुजफ्फरनगर) से संपर्क किया था, जो उसे परीक्षा पास कराने में मदद कर सकते थे।