Dark Mode
उत्तर कोरिया ने अमेरिका की ओर से बमवर्षक विमान उड़ाए जाने पर दी जवाबी कार्रवाई की धमकी

उत्तर कोरिया ने अमेरिका की ओर से बमवर्षक विमान उड़ाए जाने पर दी जवाबी कार्रवाई की धमकी

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान अमेरिका की ओर से दक्षिण कोरिया पर लंबी दूरी के बमवर्षक विमान उड़ाए जाने के बाद उत्तर कोरिया ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है।दरअसल उत्तर कोरिया का मानना है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया इस प्रकार का सैन्य अभ्यास उस पर हमले की तैयारी के लिए करते हैं। अमेरिकी और दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को सैन्य अभ्यास किया और इस दौरान अमेरिका ने ‘बी-1बी’ बमवर्षक विमान उड़ाए थे।दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ दोनों देशों की संयुक्त निवारक क्षमता का प्रदर्शन करना था।अमेरिका और दक्षिण कोरिया नियमित रूप से संयुक्त सैन्य अभ्यास करते हैं, जिन्हें वे रक्षात्मक प्रकृति का बताते हैं।
लेकिन उत्तर कोरिया इसे आक्रमण के अभ्यास के तौर पर देखता है। उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सरकारी मीडिया में जारी एक बयान में कहा, ‘‘ अमेरिका और दक्षिण कोरिया का हालिया सैन्य कदम हमारे देश की सुरक्षा के लिए खतरा है और यह एक गंभीर उकसावे की कार्रवाई है जो क्षेत्र में सैन्य तनाव को खतरनाक स्तर तक बढ़ाती है।’’बयान में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अमेरिकी कार्रवाई से अमेरिकी सुरक्षा को निश्चित रूप से नुकसान पहुंचेगा। अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश मिसाइल और हथियारों के निर्माण संबंधी उत्तर कोरिया के प्रयासों को क्षेत्र के लिए गंभीर खतरे के रूप में देखते हैं वहीं उत्तर कोरिया अपने परमाणु शस्त्रागार को आधुनिक बनाने के लिए हथियार परीक्षण जारी रखे हुए है तथा हथियार और सैनिक प्रदान करके यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद कर रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!