नगर पालिका धरियावद के अधीशाशी अभियन्ता को दिया नोटिस ।
धरियावद नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी कुंदन देथा को कारण बताओ नोटिस दिया
जानकारी अनुसार कार्यालय उप निदेशक (क्षेत्रीय ) स्थानीय निकाय विभाग उदयपुर के कुशल कुमार कोठारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुवे नगर पालिका के देथा के विरुद्ध शिकायत मिली नगर पालिका धरियावद में उपस्थित नही होते है एव ऑफिस समय में वहा बिना किसी उच्च अधिकारी की स्वीकृति लिए आये दिन अनुपस्थित रहते जिसमे उप खण्ड अधिकारी द्वारा अवगत भी कराया गया पिछले दो दिवस से मुख्यालय पर अनुपस्थित चल रहे है
जिस पर उच्च अधिकारी ने चेतावनी देते हुवे निर्देशित किया बिना अधोहस्ताक्षरकर्ता को बताये अवकाश पर नही रहेगे अन्यथा आपके विरुद्ध सी सी ए नियमो के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी जिसकी तमाम जिम्मेदारी स्वय की रहेगी।