नरेगा श्रमिकों को बीमा व पेंशन योजना के बारे में समझाया
आलनियावास। ग्राम पंचायत लाडपुरा के अंतर्गत चल रहे नरेगा योजना कार्य के दौरान यूको बैंक मित्र शाखा संचालित करने वाले वीरेंद्रसिंह शेखावत ने श्रमिकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई। बैंक खाते से मोबाइल नंबर जुड़वाने सहित 436 रुपए में साधारण एवं दुर्घटना बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मेट जालमसिंह चारण सुरेंद्र बडियासर बंसीलाल मेघवाल जुगराज फड़ौदा जगदीश रावत ओमसिंह मोहिनीदेवी महेंद्र सिंह रावत के साथ सैकड़ों श्रमिक मौजूद थे।