एन एस एस के एक दिवसीय शिविर का आयोजन
सेवा कार्य ही एन एस एस का उद्देश्य - हाजी इस्लामुद्दीन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमवारामगढ़ में मंगलवार को एन एस एस के तीसरे एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का आयोजन स्थानीय नोडल प्रिंसिपल राजेंद्र मीणा की अध्यक्षता में हुआ। शिविर में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को प्रिंसिपल राजेंद्र मीणा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली जमवरामगढ़ कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए राजकीय छात्रावास पहुंची। इस दौरान एन एस एस स्वयंसेवकों ने छात्रावास परिसर में साफ सफाई कार्य किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश श्योरान ने बताया की एक दिवसीय एनएसएस शिविर में कक्षा बारहवीं के चार दर्जन विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक मूलचंद मीणा, शारीरिक शिक्षक रामेश्वर प्रसाद मीणा, व्याख्याता सुनीता रानी व प्रयोगशाला सहायक अजय कुमार सीरा मौजूद रहे। इस अवसर पर रिटायर्ड लाइब्रेरियन हाजी इस्लामुद्दीन ने कहा की सेवा कार्य ही एन एस एस का उद्देश्य है।