परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
अजमेर . सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के बाहर एनएसयूआई ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया। वहीं प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर चार मांगे भी रखी। मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। एनएसयूआई के छात्र प्रतिनिधि अंकित घारू के नेतृत्व में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्र छात्रा विभिन्न 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे जहां छात्र और कॉलेज स्टाफ भी आमने सामने हो गए। बाद में समझाइश कर छात्रों को शांत करवाया गया। अंकित घारू ने बताया कि प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा में 60 फीसदी सिलेबस रखवाने, परीक्षा तिथि आगे बढ़वाने, पीने के पानी की व्यवस्था करवाने, बीबीए की कक्षाएं सुचारू रूप से लगवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। यदि जल्द ही इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कॉलेज का गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।