पीबीएम में नर्सेज के तबादलों के गरमाया माहौल
बीकानेर। पीबीएम होस्पीटल में नर्सेज के तबादलों से माहौल गरमा गया । अकारण ही हुए तबादलों से आक्रोसित नर्सेज ने पहले पीबीएम अधीक्षक का घेराव किया फिर एसपी मेडिकल कॉलेज प्रिङ्क्षसपल का घेराव करने पहुंच गये। दरअसल,बुधवार को नर्सिग अधीक्षक हरिराम ने होस्पीटल के कई नर्सेज का तबादला कर दिया । इस पता चलने पर इक्कठा हुए नर्सेज अपना विरोध दर्ज कराने नर्सिग अधीक्षक के पास पहुंच गये तो उन्होने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि प्रिसिंपल के मौखिक आदेश पर तबादला किये गये । इस पता चलने पर नर्सेज डॉ. गुंजन सोनी का घेराव कर लिया। माहौल गरमाता देखकर प्रिसिंपल ने कई नर्सेज के तबादले निरस्त करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर आक्रोशित नर्सेज का गुस्सा शांत हुआ। इस मौके पर नर्सेज ने प्रिसिंपल के समक्ष नर्सिग अधीक्षक हरिराम पर दुर्भावना से कार्यवाही का आरोप लगाते कहा कि उन्होने होस्पीटल का माहौल खराब करने के लिये नर्सेज के तबादले किये है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों में पीबीएम में करीब पचास से ज्यादा नर्सेज के तबादले किये गये है,इनमें नर्सेज यूनियन के कई नेता भी शामिल है।