सुपोषण दिवस कार्यक्रम का आयोजन
रतनगढ़ । महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर वार्ड नं. 1 1के आँगन बाड़ी केन्द्र पर सुपोषण दिवस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद अब्बास गौरी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान आँगनबाड़ी केन्द्र पर रंगोली सजाई गई। वार्ड पार्षद अब्बास गौरी ने सुपोषण दिवस के बारे में उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुपोषण दिवस का उद्देश्य बच्चों व महिलाओं को कुपोषण से बचाव के लिए जागरूक करना है तथा इनका सही शारीरिक व मानसिक विकास करना है। उन्होंने नियमित टिकाकरण, स्वास्थ्य जाँच, प्रसव पूर्व जाँच, प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना के बारे में उपस्थित महिलाओं को बताया। इस दौरान शबाना, मदीना, सुमन, पांचु देवी ज्योति, जमीला, अनुराधा, आमीना, जुबेदा, किरण, संजू, गीता, भंवरी देवी ,सबीना, ताहीरा, शबनम, संगीता, फरजाना, कमल उपस्थित हुए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता स्वामी और आंगनबाड़ी सहायिका मनीता गाडगिल भी उपस्थित थी।