पेड़ पौधे किये वितरित पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ
डीडवाना. शहर के कचहरी परिसर के बाहर ग्रीन गोल्ड रिवलूशन संगठन के द्वारा संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर विशाल पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के पौधे वितरित किए गए कार्यक्रम के शुभारंभ पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्योराम वर्मा के द्वारा पौधे वितरित कर शुभारंभ किया गया वही मीडिया से रूबरू होते हुये संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि जिस तरह कोरोना काल में ऑक्सीजन की वजह से हजारों लोगों की जान गई और जनता को पेड़ पौधों का महत्व समझा और पर्यावरण को लेकर अपनी जागरूकता दिखाई उसी के तहत आज हमने पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया है और विभिन्न तरह के हजारों पौधे यहां पर आम जनता को निशुल्क वितरित किए हैं आगे भी हमारा पौधा वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा 3 महीने के भीतर 51 हजार से अधिक पौधे वितरित किए जाएंगे वह भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे वहीं जगह-जगह पौध रोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा शर्मा ने आगे बातचीत करते हुए कहा हम सबको पेड़ पौधे अवश्य लगाना चाहिए और उनका सरक्षण जरूर करना चाहिए पेड़ों से हमें विभिन्न प्रकार के ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है और पेड़ पौधों से हमें विभिन्न तरह के फल फ्रूट उपलब्ध होते हैं वही छायादार पेड़ों मे छांव में बैठ भी सकते हैं वह जानवर भी पेड़ों की छांव मे सहारा ले सकते हे इसलिए हम सबको पेड़ पौधे अवश्य लगाने चाहिए।