Dark Mode
भारत विकास परिषद् छबड़ा का शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

भारत विकास परिषद् छबड़ा का शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

भारत विकास परिषद् छबड़ा का वार्षिक कार्यक्रम पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 10 अप्रैल 2023 को भारत विकास परिषद की अनाज मंडी के सामने स्थित इमारत में शानदार तरीके से संपन्न हुआ। परिषद के वर्तमान अध्यक्ष श्री ललित अग्रवाल एवम् सचिव बृजेश विजयवर्गीय ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला कलेक्टर श्रीमान गुलाब सिंह जी वर्मा रहे अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला पुलिसउप अधीक्षक श्रीमती पूजा जी नागर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमान किशन जी पाठक ने की। अन्य विशिष्ट अतिथि श्रीमान पराग जी टोंगिया प्रांतीय महासचिव भारत विकास परिषद् , श्रीमान कैलाश चंद जी जैन अध्यक्ष नगर पालिका छबड़ा श्रीमान कैलाश चंद जी जैन , छबड़ा पंचायत समिति श्रीमान हरि ओम जी नागर मंचासीन रहे।
सचिव श्री बृजेश जी विजयवर्गीय द्वारा पिछले 2 वर्ष के कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्षपर्यन्त किय गए कार्यों पर प्रकाश डाला। श्रीमान चंद्र प्रकाश जी गुप्ता वरिष्ठ सदस्य भारत विकास परिषद छबड़ा द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात पिछले वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेलो नहीं वंदे मातरम् बोलो, भारत को जानो आदि में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सम्मान से नवाजा गया। श्रीमान देव लालजी मालव एवं श्री द्वारकी लाल जी गालव का आई कैंप के आयोजन हेतु भामाशाह के रूप में सम्मान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान गुलाब सिंह जी वर्मा जिला कलेक्टर छबड़ा ने अपने संबोधन में बताया की भारत विकास परिषद संपूर्ण देश में सेवाभावी कार्य में अग्रणी संस्था है जहां तक में जान पाया हूं भारत विकास परिषद इसके प्रकल्प संकल्प ,संपर्क ,सहयोग ,संस्कार ,सेवा और समर्पण के क्षेत्र में बखूबी अपना कार्यों को अंजाम तक पहुंचा रहा है। मैं यहां इस कार्यक्रम में अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूं। अध्यक्ष प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमान किशन जी पाठक ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री कमलेश जी सोनी सचिव श्री दीपक जी मेहता एवं कोषाध्यक्ष श्री हरि ओम जी नागर को पद एवम् गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्रीमान पराग जी टोंगिया द्वारा परिषद में नवीन सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों एवं कार्यकारिणी के अन्य पदों पर निर्वाचित होने वाली पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा जी नागर ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि भारत विकास परिषद एक ऐसा संगठन है जिसमें परिवार सहित सदस्यता होती है इसमें मातृशक्ति की भागीदारी बराबर रहती है मैं अन्य कार्यक्रमों में भी जाती हूं लेकिन यहां जो मैं मातृशक्ति को देख रही हूं ऐसा मुझे दूसरे कार्यक्रमों में देखने को नहीं मिलता । यहां परिषद के इस कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी को देखकर मुझे बहुत ही आनन्द की अनुभूति हो रही है । प्रांतीय अध्यक्ष
श्रीमान किशन जी पाठक ने अपने शब्दों में बताया कि भारत विकास परिषद शाखा छबड़ा प्रान्त में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है छबड़ा शाखा द्वारा अनेकों सेवाभावी परोपकारी सामाजिक सरोकार के ऐसे अनेकों कार्य किए जाते हैं जिन्हें समाज सम्मान की दृष्टि से देखता है मैं मानता हूं कि भारत विकास परिषद छबड़ा हमारी अन्य शाखाओं की तरह ही छबड़ा में बड़ी ही दूरगामी सोच रखते हुए मजबूती के साथ अपने पथ पर अग्रसर है। मुझे आशा है की नवीन कार्यकारिणी आगे आने वाले समय में और भी अच्छे तरीके से परिषद के कार्यों को आगे बढ़ाएगी। कार्यक्रम के अंतिम वक्ता के रूप में परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कमलेश जी सोनी धरनावदा वालों के द्वारा सभी अतिथियों एवं अन्य सदस्यों एवं अन्य आमंत्रित गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सभी ने स्नेह भोज का आनंद लिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!