Dark Mode
सोनीपत में SBI चीफ मैनेजर को अश्लील VIDEO कॉल

सोनीपत में SBI चीफ मैनेजर को अश्लील VIDEO कॉल

ब्लैकमेल कर 4.16 लाख रुपए ऐंठे; 2 लाख और मांगे, पुलिसवाला बन धमकाया


सोनीपत . हरियाणा के सोनीपत में अश्लील वीडियो कॉल से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चीफ मैनेजर को ब्लैकमेल कर 4 लाख 16 हजार रुपए हड़प लिए गए। इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद को क्राइम ब्रांच दिल्ली का सब इंस्पेक्टर बता कर उस पर वीडियो डिलीट कराने का दबाव डाला। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड न हो इसको लेकर बार बार रुपए मांगे गए। उसे बदनामी का भय दिखाया गया। पुलिस ने अब ब्लैकमेलरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। सोनीपत में सेक्टर-12 में रहने वाले एक व्यक्ति ने सेक्टर 27 थाना में दी शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक कॉर्पोरेट सेंटर जयपुर में मुख्य प्रबंधक के तौर पर कार्यरत हूं। 21 अगस्त को रात 8:30 बजे उसके पास एक अश्लील वीडियो कॉल आई। उसने तुरंत ही इसे डिलीट कर दिया। अगले दिन 22 अगस्त को उसे एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का सब इंस्पेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला बताया। उसे कहा कि आपके पास रात को एक वीडियो आई थी। मैंने उसे बताया कि वीडियो को मैंने तुरंत ही डिलीट कर दिया था। उसने बताया कि हमने आपका सारा रिकॉर्ड चैक किया है, आप बुजुर्ग और समझदार हो। परंतु अब आपका वीडियो यू-टयूब पर अपलोड होगा, जिससे आपकी बदनामी होगी। तथाकथित एसआई शुक्ला ने उसे कहा कि वीडियो को आपका परिवार, बच्चे देखेगें तो क्या कहेगें। मैं आपको एक मोबाइल नंबर भेज रहा हूं। इस नम्बर पर कॉल कर अपना वीडियो डिलीट कराएं। वीडियो अपलोड होने में केवल 40 मिनट का ही समय बचा है। बंक मैनेजर का कहना है कि उसने जब दूसरे नंबर पर कॉल किया तो वहां से जुर्माना राशि 70 हजार रुपए मांगी गई। उसने ये राशि एक अकाउंट में जमा करा दी। इसके बाद फिर से उसे कॉल आई कि ये वीडियो तब डिलीट होगी, जबकि आप सिक्योरिटी राशि जमा करा दें। SBI के चीफ मैनेजर ने कहा कि इसके बाद उसे ब्लेकमैल पर कुल 4 लाख 16 हजार रुपए हथिया लिए गए। खुद को सब इंस्पेक्टर बताने वाले शुक्ला ने भी 2 लाख 11 हजार रुपए उसे डरा धमकाकर वसूल कर लिए। इसके बाद भी उस पर 2 लाख रुपए और देने का दबाव डाला जा रहा है। उसे धमकाया जा रहा है कि रुपए नहीं दिए तो जान से मार दूंगा, कहीं भी छिप जा, वहीं से ढूंढ लूंगा। सेक्टर-27 थाना के जांच अधिकारी SI देवेंद्र ने बताया कि एसबीआई के चीफ मैनेजर जयपुर की शिकायत पर धारा 420,506,34 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!