Dark Mode
दायित्वों को गुणवत्ता और समयबद्धता से निभाएं अधिकारी

दायित्वों को गुणवत्ता और समयबद्धता से निभाएं अधिकारी

आयुक्त एवं षासन सचिव, पंचायती राज


जयपुर । पंचायती राज विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन ने कहा है कि निर्धारित विभागीय कार्यों में बेहतर प्रदर्षन के साथ ही विभाग के अधिकारी उन्हें सौंपे जाने वाले अन्य सभी दायित्वों को भी पूरे मनोयोग, गुणवत्ता और समयबद्धता से निभाएं।
जैन ने मंगलवार को शासन सचिवालय के समिति कक्ष में एक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न जिलों की जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों,  अभियंताओं  एवं अन्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह बात कही। जैन ने अधिकारियों को जल्द ही आयोजित होने वाले ग्रामीण ओलम्पिक में विभाग के दायित्वों को जिम्मेदारी से पूरा करने, तम्बाकू मुक्त अभियान में सकारात्मक भूमिका निभाने, अगले कुछ दिन में विषेष आयुष्मान ग्राम सभा के आयोजन के सम्बन्ध में निर्देष प्रदान किए।
विभागीय कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देषित किया कि लम्बित कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही कार्यादेष जारी कर मौके पर कार्य प्रारम्भ कराएं। यदि कहीं प्रक्रिया में दिक्कत आ रही हो तो प्रीबिड बैठकों का आयेाजन करें। उन्होंने कोर्ट स्टे के मामलों में विभाग की ओर से लगातार फॉलोअप कर मामलों का कोर्ट से निस्तारण करवाकर कार्य प्रारम्भ करने के भी निर्देष दिए। जैन ने वीसी में गोबरधन योजना, मिनी सचिवालय निर्माण, अम्बेडकर भवन निर्माण, ग्राम पंचायत भवन निर्माण, आरजीएसए, पन्द्रहवां वित्त आयोग, स्वामित्व योजना, अलग-अलग स्तर पर पंचायत कर्मियों के प्रषिक्षण सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त एवं उप सचिव सुरौनक बैरागी, संयुक्त सचिव आयेाजना एस आर मीना, अधीक्षण अभियंता परियोजना संजय शर्मा, संयुक्त निदेषक मॉनिटरिंग एल.एल.पहाड़िया एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए।
 
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!