ॐ नमः शिवाय नाम जप की पुस्तिका का किया विमोचन
नवलगढ़. नवलगढ़ क्षेत्र के डूंडलोद के भाजपा नेता गिरधारी लाल इंदोरिया ने आज ही राम नाम अभ्यास पुस्तिका भी करेंगे विमोचन,
पुस्तिका में ॐ नमः शिवाय जाप होने के बाद पुस्तिकाओं की केदार नाथ में होगी पूजा, जाप पूर्ण होने के बाद पुस्तिका की पूजा करके माँ गंगा में होगा विसर्जन,डूंडलोद।नवलगढ़ के भाजपा नेता गिरधारी लाल इन्दोरिया अनूठी महिमा चालू की है। शुक्रवार को इन्दोरिया ने अनूठी मुहिम में ॐ नमः शिवाय नाम के अभ्यास पुस्तिका का विमोचन किया । इन्दोरिया ने बताया कि यह मुहिम भगवान शिव के पवित्र श्रावण मास हर व्यक्ति इस अभ्यास पुस्तिका के माध्यम से ॐ नमः शिवाय का नाम लिखकर जप करे। सम्पूर्ण जाप होने के बाद इन सभी पुस्तिकाओं को एकत्रित करके केदारनाथ में पूजा अर्चना करके माँ गंगा में विसर्जन किया जाएगा साथ ही रामनाम की पुस्तिका का भी जल्द ही विमोचन किया जाएगा। शिव व राम नाम की अभ्यास पुस्तिका घर घर वितरित की जाएगी।