
रामनवमी के अवसर पर पक्षियों के लिए बांधे परिंदे
पिड़ावा। सूरजकुंड महादेव मंदिर परिसर में रामनवमी के पावन अवसर पर पक्षियों के लिए परिंदे बांधे गए। पिड़ावा नगर के प्रसिद्ध शिव धाम सूरजकुंड महादेव मंदिर परिसर पर उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामेश्वर पाटीदार, थानाधिकारी सुरेश गुर्जर ने पानी के परिंदे बांधे। इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, दीपक कारपेंटर, नितिन सोनी, गोविंद तोमर, दिनेश नाथ, जीवन टडेल, हेमराज कांस्टेबल, राजेश गुर्जर कांस्टेबल आदि उपस्थित रहे।