Dark Mode
अपहरण एवं जानलेवा हमला करने के आरोप में एक गिरफ्तार

अपहरण एवं जानलेवा हमला करने के आरोप में एक गिरफ्तार

टोंक। पुलिस थाना कोतवाली के धन्ना तलाई क्षैत्र में अपहरण कर जानलेवा हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि 27 जून को परिवादी सद्दाम पुत्र वहीद कुरेशी (28) निवासी कांटा के सामने धन्नातलाई थाना कोतवाली ने उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट पेश है कि वह 25 जून की रात्रि एक-डेढ़ बजे पीडि़त सद्दाम व उसके साथ करने वाला उसका दोस्त हामिद हमारे घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी अचानक से एक राय होकर हाथों में देशी कट्टा पिस्टल व लकडिय़े, तलवारे, गण्डासे लेकर इमरान मेवाती पुत्र फारूख मेवाती, अरबाज मेवाती पुत्र फारूख मेवाती निवासी ताल कटोरा, शोएब कबाड़ी पुत्र सच्चा कबाड़ी निवासी दामा बनिया की गली काफला व इनके साथ 10-15 अन्य लोग जबरदस्ती अपने साथ उठाकर फिरोज मेवाती निवासी जखीरा कच्ची बस्ती के घर पर ले गये एवं वहां ले जाकर पीडि़त व उसके दोस्त हामिद के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। थानाधिकारी कोतवाली भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक टोंक सरिता सिंह एवं वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें सउनि ओमप्रकाश, हैड कांनि. शरीफ मो., चन्द्रप्रकाश, कांनि. ओमप्रकाश, रूकमकेश, रमेश एवं रामजीलाल को शामिल किया गया, जिनके द्वारा आरोपियों की तलाश की गई, वारदात स्थल के सीसी टीवी फुटेज खंगाले गये, तत्पश्चात आरोपी शोएब उर्फ कालू पुत्र सच्चा खां पठान (30) निवासी काफला बाजार सिंधी मंदिर के पास को गिरफ्तार किया गया है। उन्होनेे बताया कि शोएब के विरूद्ध थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमें दर्ज है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!