महिलाओं को उद्यमी बनाने हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम
मांगलियावास- राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा स्ट्रीट एजुकेशन फॉर रूरल वीमेन एंड गर्ल्स परियोजना के अंतरगर्त ग्रामीण महिलाओ और बालिकाओं को निरंतर एक दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम लामाना, लीडी, अमरगढ़, पाबुथान, गनाहेड़ा, सहित लगभग 10 ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया गया। जिसमे प्रत्येक गांव में 100 महिलाओं व बालिकाओं को खेल कूद पोस्टर प्रतियोगिता, व्याख्यान उद्यमिता एंव नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से समस्त लघु व वृहत जानकारियां दी गई। संस्था द्वारा अब तक 7000 ग्रामीण महिलाओं को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी महिलाओं व बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन, पेन, कॉपी, नाश्ते का वितरण किया गया।
संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस एन शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की संस्था का लक्ष्य 20000 ग्रामीण महिलाओं व बालिकाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से समस्त लघु व वृहत के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके व निडर हो कर उद्यमियता बने और बेहतर तरीके से अपनी आजीविका चला सके। लामाना के सरपंच प्रतिनिधि पुखराज मण्डावरिया ने संस्था के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा। कार्यक्रम में प्रिया जैन, महेश चित्तौड़िया, मुज़्ज़म्मिल, जितेन्द्र, मनोरमा सेन, तोताराम का पूर्ण योगदान रहा।