Dark Mode
एकदिवसीय इन्वेस्टीचर हाइक एवं मानव अधिकारों पर हुई चर्चा

एकदिवसीय इन्वेस्टीचर हाइक एवं मानव अधिकारों पर हुई चर्चा

बून्दी। राजकीय महाविद्यालय बूंदी में संचालित रोवर क्रू एवं रेंजर टीम की बैठक में रोवर्स रेंजर्स की एक दिवसीय इन्वेस्टीचर हाइक एवं मानव अधिकारों पर चर्चा की गई। ं मुख्य वक्ता रोवर लीडर डॉ. विकास कुमार शर्मा ने 10 दिसंबर को मनाए जाने वाले विश्व मानव अधिकार दिवस के संबंध में विद्यार्थियों को अपने मानवाधिकार के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को न केवल अपने अधिकारों के प्रतिशत सतर्क रहना है अपितु आम आदमी के अधिकारों के संरक्षण के लिए भी प्रयास करना है। समाज के लोगों के मानवाधिकार तभी सुरक्षित हो सकते हैं या रह सकते हैं, जब प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें।
12 दिसंबर को हांगी इन्वेस्टीचर हाइक
रोवर लीडर डॉ. भारतेंदु गौतम ने सभी रोवर्स रेंजर्स को आगामी 12 दिसंबर, 2023 मंगलवार को आयोजित होने वाली इन्वेस्टीचर हाइक के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस इन्वेस्टीचर हाइक की थीम “वन्य जीव बचाएंगे, पृथ्वी को स्वर्ग बनाएंगे“ रखी गई हैं। डॉ.ॉ. गौतम ने अपने पूर्व के अनुभवों के आधार पर इन्वेस्ट टीचर हाइक की रोचकता, उपयोगिता एवं सामाजिक दृष्टि से इसके महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों को पूर्ण अनुशासित रहते हुए इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। रेंजर लीडर मेघा गुप्ता ने सभी रोवर्स रेंजर्स को इस इन्वेस्टीचर हाइक में नियत समय पर अनुशासित रूप से एवं मर्यादित रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही इन्होंने बताया कि हम उस स्थान पर प्रकृति से तारतम्यता रखते हुए न केवल हाइक एवं ट्रैकिंग करेंगे अपितु एक सघन सफाई अभियान का आयोजन भी किया जाएगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!