रियांबड़ी स्कूल में एक दिवसीय एन एस एस शिविर का हुआ आयोजन
रियांबड़ी। शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन प्राचार्य प्रमिला मीणा व शिविर प्रभारी सुगनाराम की देखरेख में हुआ। कैंप का मुख्य उद्देश्य एनएसएस के नवीन स्वयंसेवकों को एनएसएस के संबंध में जानकारी प्रदान करना तथा एनएसएस की नियमित गतिविधियों का आयोजन करना रखा गया। प्राचार्य प्रमिला मीणा ने स्वयंसेवकों को एनएसएस का महत्व एव जीवन में उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। पुस्तकालय अध्यक्ष शिवजीराम बेरवाल ने बताया कि स्वयंसेवकों का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना है। शिविर प्रभारी सुगनाराम ने कहा कि एनएसएस को अपने जीवन में ढालने तथा समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में स्वयंसेवकों की भूमिका अहम होती हैं। एनएसएस सहयोगी रामनिवास फिडोदा ने एनएसएस के वर्ष पर्यन्त कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए एक दिवसीय शिविर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम संविधान दिवस संगोष्ठी तथा श्रमदान के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रभारी सुगनाराम ने जानकारी में बताया कि विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना +2 इकाई-1 के तहत प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयं सेवकों ने भाग लिया। शिविर के प्रथम सत्र में विधालय प्रांगण में स्थित प्रागण की साफ सफाई व सभी पौधों को पानी पिलाया व खामणे तैयार किए। दूसरे सत्र में स्वयं सेवकों ने रैली का आयोजन किया। रैली को प्रधानाचार्य प्रमिला देवी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शिविर के तीसरे सत्र में एक वार्ता में विद्यालय के लाइब्रेरियन शिवजी राम बेरवाल ने पुस्तकों के अध्ययन के महत्व को बताया। शिविर प्रभारी सुगना राम ने सेवा के महत्व व व्यक्तित्व विकास के बारे में बताया। इस अवसर पर रुपाराम गोड, मनोहर लाल बावरी , धन्ना राम जाट , नंदकुमार गोड , रामनिवास फड़ौदा, शंकर लाल जांगिड़ ,जीत कंवर , रघु कंवर , अंजू गोदारा, रवि शर्मा, कमलेश , महेंद्र कुमार , मीनाक्षी , ललित देय्या , मंजू , प्रमेन्द्र बेरवाल , पृथ्वी सिंह सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा ।