एडीएम ऑफिस के एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आज
फलोदी . उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय फलोदी के आगे दलित अधिकार अभियान फलोदी एवं समता सैनिक दल राजस्थान के बैनर तले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। समता सैनिक दल राजस्थान के प्रदेश प्रधान महासचिव गोरधन जयपाल, दलित अधिकार अभियान फलोदी के उपाध्यक्ष संतोष कुमार लखन, सचिव अशोक कुमार मेघवाल एवं समता सैनिक दल फलोदी के अध्यक्ष चंदन कुमार मेघवाल ने बताया कि पाली जिला मुख्यालय पर सैंचुरियन मैरिज गार्डन के सीवर हौद में सफाई के दौरान जहरीली गैस से मारे गये भरत, करण एवं मनीष वाल्मिकी के परिजनों को न्याय देने तथा बाप थाना क्षेत्र के सिहड़ा गांव में पांच दिन पूर्व घटित हुए रेंवतराम भील हत्याकांड का खुलासा करने की मांग को लेकर सुबह 10 बजे से विरोध- प्रदर्शन कर एडीएम फलोदी को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आईजी जोधपुर एवं पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के नाम का ज्ञापन सौंपा जायेगा।