गांधी दर्शन समिति की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
सरदारशहर। शांति एवं अहिंसा निदेशालय राजस्थान सरकार द्वारा गुरुवार को राजकीय एसबीडी कॉलेज में उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। गांधी दर्शन समिति के संयोजक डॉ मोनिका सैनी व सह संयोजक भरत गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय राममंच स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ किया गया। इसके बाद राममंच से राजकीय एसबीडी पीजी कॉलेज तक गांधी दर्शन समिति के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं राजकीय एसबीडी कॉलेज के सभागार में हुए उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता पूर्व अध्यक्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग डॉ. आरडी सैनी ने कहा कि वर्तमान समय में जब देश में चारों और झूठ फरेब सांप्रदायिकता और असंतोष का वातावरण है ऐसे में सिर्फ और सिर्फ महात्मा गांधी के विचार ही हमें और संपूर्ण विश्व को एक नई दिशा दिखा सकते हैं जोकि एक उन्नत समृद्ध खुशहाल और मजबूत राष्ट्र व विश्व का निर्माण कर सकते हैं। श्री सैनी ने कहा कि गांधी के विचारों की मजबूती उनके मन में और अंतिम छोर पर बैठे आम नागरिक तक उसके अधिकार पहुंचाने की विचारधारा में है ना की बड़े बड़े लंबे लुभावने और लच्छेदार भाषणों में है । राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष दुलाराम सारण ने कहा कि राजस्थान के गांधी हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभी जन कल्याणकारी योजनाएं गांधी दर्शन से प्रेरित हैं इनके प्रचार प्रसार और क्रियान्वयन से सुदूर गांव ढाणी में बैठे गरीब से गरीब व्यक्ति को भी राहत मिल सकती है। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उनके सही क्रियान्वयन पर बल देते हुए पात्र व्यक्तियों तक उनको पहुंचाने पर बल दिया। दूसरे सत्र में सामाजिक न्याय एवं एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं उनके जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन पर बल दिया।
उप प्रधान केसरी शर्मा ने गांधीजी के विचारों को अपना कर गरीब को गणेश मानकर सेवा कार्य करने का आह्वान किया तथा राज्य सरकार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को राष्ट्र एवं समाज के लिए बहुमूल्य बताया। नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने एवं गांधीजी के विचारों को अपनाने का आह्वान किया।
उपखंड अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा ओपन सेशन में उपस्थित सभी संभागीगण की शंकाओं एवं प्रश्नों का जवाब देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में विकास अधिकारी जगदीश व्यास, भंवर गहलोत, रोहिताश मीणा, सत्यनारायण शर्मा, विजयपाल सारण, गायत्री मेघवाल, अशोक पांडिया, शंकर सैनी, प्रेमप्रकाश नाई आदि ने आयोजकीय भूमिका निभाई। संयोजक डॉ.मोनिका सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का संचालन भरत गौड़ ने किया।