हर घर नल, हर घर जल" का एक दिवसीय प्रशिक्षण
रतनगढ। जल जीवन मिशन की महत्वाकांक्षी योजना "हर घर नल, हर घर जल" का एक दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत समिति के सभागार में जल जीवन मिशन के सदस्य सचिव एवं अधीक्षण अभियंता आर के राठी के निर्देशन में आर सी - जे पी एस फाउण्डेशन लखनऊ एवं जन स्वाथ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित प्रशिक्षण मे 15 ग्रामो से सरपंच, उप सरपंच, आंगनबाडी़ कार्यकर्ता, आशा सहयोगीनी और ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्यों सहित 65 लोगों ने भाग लिया। विकास अधिकारी दुर्गा राम पारीक ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो सरकार और समुदाय के सहयोग से संचालित की जानी है । प्रत्येक गांव की योजना के संचालन में सामुहिक सहयोग अपेक्षित रहेगा । प्रशिक्षण में योजना के क्रियान्वयन ,मुल्यांकन और संचालन तक समुदाय की जिम्मेदारी निर्माण कियान्वयन एवं मूल्यांकन है और सरकार द्वारा योजना के लिए वित्तीय और तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाना है। हर घर नल से जल पहुंचाने की जिम्मेदारी इस हेतु गांव में गठित जल समिति की है। जल मे अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओ भी चर्चा हुई। जिला एचआरडी अधिकारी राजूराम शर्मा, लेखाधिकारी शफी मोहम्मद, सहायक अभियंता सुश्री पूजा शर्मा ,कनिष्ठ अभियंता अनिरूद्ध स्वामी ने भी जल जीवन मिशन की जानकारी दी । सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सामग्री एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मुख्य प्रशिक्षक विष्णु कुमार, पूर्णिमा, विनय कुमार रजत त्यागी थे।