
खाद्य प्रसंस्करण इकाई के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला 24 को
बालोतरा। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना तथा विस्तार के लिए दिए जाने वाले अनुदान की जानकारी तथा योजना में इच्छुक उद्यमियों के पंजीकरण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कृषि उपज मण्डी समिति, बालोतरा के सभागार में 24 अक्टूबर, गुरूवार को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी।
कृषि उपज मंडी समिति के सचिव चेतनदान ने बताया कि 24 अक्टूबर, गुरूवार को आयोजित कार्यशाला में मण्डी क्षेत्र के उद्यमियों को इस योजना के एसपीएमयू टीम मेम्बर संदीप सैनी एवं उनकी टीम द्वारा विस्तार से योजना की जानकारी दी जायेगी। शिविर में विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे, जो खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना तथा विस्तार के लिए बैंको द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही ऋण सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।