
दो बाइक की आमने सामने भंयकर टक्कर से एक की मौत तीन घायल
सोजत। नेशनल हाईवे 162 बागावास के निकट दो बाइक में गुरुवार सुबह आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई और तीन जने घायल हो गए। जिन्हें सोजत हॉस्पिटल उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। सोजत एएसआई वेदपाल चौधरी ने बताया कि हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हाइवे पर बागवास गांव के निकट हुआ । बागावास गांव निवासी 65 साल के रूपाराम पुत्र टीकमाराम सीरवी बाइक से जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में वृद्ध रूपाराम सीरवी की मौत हो गई और दूसरी बाइक पर सवार बाणियावास गांव निवासी भंवरलाल, ओमप्रकाश और चम्पादेवी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सोजत हॉस्पिटल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भंवरलाल और ओमप्रकाश को जोधपुर रेफर किया गया। दोनों में से एक बाइक सवार रॉग साइड से आ रहे थे। जो हादसे का कारण बना।
दो दिन पहले ही पूना से आया था
ग्रामीणों ने बताया कि वृद्ध रूपाराम सीरवी दो दिन पहले ही पूना से बागावास गांव आया था। गुरुवार सुबह किसी काम से जा रहा था। इस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। सूचना पर सोजत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवा घायलों को हॉस्पिटल ले गई । और मृतक की बॉडी सोजत हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई।