दो ट्रेलरों की भिड़ंंत में एक जने की मौत
बीकानेर। दो ट्रेलरों की भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा बीकानेर जिले के श्रीकोलायत क्षेत्र में गुड़ा व टेचरी फांटा के बीच हुआ था। यह घटना गत 31 मई की रात की बताई जा रही है। इस हादसे में एक ट्रेलर का खलासी हुसंगसर हाल फत्तीपुरा निवासी राजू (24)पुत्र जेठाराम गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको इलाज के लिए पीबीएम चिकित्सालय लेकर आये। जहां बीती रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।