एकमुश्त समझौता योजना की तिथि बढाकर 30 जून तक
धौलपुर। सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड धौलपुर के ऋणी सदस्यों के लाभ के लिए राज्य सरकार की एकमुश्त समझौता योजना लागू की गई है। योजना की अवधि 31 मार्च तक थी परन्तु अब एकमुश्त समझौता येाजना वर्ष 2022-23 की क्रियान्वयन अवधि 31 मार्च से बढाकर 30 जून की गई है। योजना अनुसार पात्रा ऋणी सदस्य जो 1 जुलाई 2022 को अवधिपार थे उन्हे नियमानुसार 1 जुलाई 2022 को अवधिपार व्याज, दण्डनीय व्याज, वसूली व्यय एवं अन्य व्यय पर 50 प्रतिशत की राहत प्रदान की जाएगी। मृतक ऋणी काश्तकारों के मामनों में अवधिपार खाते में बकाया मूलधन एकमुश्त जमा कराने पर सम्पूर्ण व्याज, दण्डनीय व्याज एंव वसूली व्यय की राहत प्रदान की जाएगी। संयुक्त ऋणियों के मामलों में किसी एक या अधिक ऋणियों की मृत्यु होने की स्थिति में कुल ऋण राशि में से मृतक ऋणी के हिस्से के अनुसार राहत दी जाएगी।