चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत हुआ ऑपरेशन, ऑपरेशन हुआ सफल
कोटपूतली बहरोड़ । राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय कोटपूतली में पहली बार मरीज धुनाराम मीणा उम्र 65 वर्ष निवासी कराणा बानसूर जिला कोटपूतली बहरोड पिछले 15 वर्षों से बाएं तरफ की कूल्हे के दर्द से परेशान था एवं नित्य कार्यकलाप में काफी परेशानी हो रही थी राजकीय बीडीएम चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुमन यादव ने बताया कि इस संस्थान में कार्यरत डॉक्टर महेश कुमार शर्मा अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ एवं प्रभारी अस्थि रोग विभाग अध्यक्ष के द्वारा जांच करने पर पता चला कि मरीज के कूल्हे पर पुरानी चोट होने के कारण जोड़ पूर्णता खराब हो चुका था शर्मा ने मरीज को ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। ऑपरेशन की टीम में डॉ सुरेंद्र शर्मा, डॉक्टर संजीव मीणा, डॉक्टर अलका, पूरणमल यादव, लक्ष्मण यादव रोहित नर्सिंग स्टाफ के सहयोग से ऑपरेशन सफल हुआ। मरीज ने समस्त टीम सफल ऑपरेशन हेतु धन्यवाद दिया है।