
मंहगाई राहत कैम्प में ओपरेटरो का नहीं मिला भुगतान
आपरेटरो ने दिया नायब तहसीलदार को ज्ञापन
भुगतान करवाने की मांग
राजलदेसर . कस्बे में राजस्थान सरकार द्वारा चलाये गये मंहगाई राहत कैम्प में कार्य करने वाले आपरेटर को भूगतान नहीं मिला। जिसको लेकर आपरेटरो ने आज नायब तहसीलदार मो असलम को ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में मांग कि हमारे द्वारा कस्बे में लगाये गये मंहगाई राहत कैम्प में आपरेटर का कार्य लगभग सवा दो महीने किया। लेकिन ठेकेदार द्वारा हमें अभी भुगतान नहीं किया गया।हमने ठेकेदार को बार बार योगिक तथा लिखित में कहा गया। लेकिन आज तक हमें भुगतान नहीं किया गया।