राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कुचेरा। विश्व विद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार, जैन विश्व भारती संस्थान, लाडनूं में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में जागरुता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो० आनन्दप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि यह नये भारत की शिक्षा नीति है जो पुराटन के साथ नवीनता का समन्वय प्रदर्शित करती है। इसमें भारतीय मूल्यों के समावेश का प्रावधान वर्तमान में सर्वाधिक प्रासंगिक है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान के कुलसचिव एवं शिक्षा- विभागाध्यक्ष प्रो० बी एल जैन ने कहा कि नई शिक्षा नीति भारत को विश्वगुरु बनाने की कल्पना को साकार करने में सर्वाधिक कारगर होगी। इसमें विधार्थियों तक शिक्षकों के उन्नयन के साथ राष्ट्रनिर्माण की आधारशिला दर्शित होती है। एन.ई.पी. सारथी खुशी जोधा ने नई शिक्षा नीति के शिक्षकों तथा विद्यार्थीयों को होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। छात्राधापिका दिव्या पारीक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षक शिक्षा हेतु विभिन्न प्रावधानों को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के संयोजन डॉ. गिरधारीलाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में जागरुकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे है ताकि अधिकतम विद्यार्थी , शिक्षक व जनसमुदाय इसके प्रति जागरूक हो सके।
कार्यक्रम में 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान के अंतर्गत हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सना, कान्ता सोनी, ललिता बिडियासर और आशन को सम्मानित किया गया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गिरधारीलाल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।