आर्टीफिशयल इंटीलेजेंस व नई शिक्षा नीति पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
सीकर। एनएच 52 स्थित केशवानंद पी. जी. कॉलेज भढाडऱ सीकर में आर्टीफिशयल इंटीलेजेंस, लोकतंत्र और नई शिक्षा निति 2020 विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संस्थान निदेषक रामनिवास ढाका सहित चैयरमैन सुरेन्द्र ने किया। प्रतियोगिता में आर्टीफिशयल इंटीलेजेंस, लोकतंत्र और नई शिक्षा निति 2020 के पक्ष-विपक्ष में महाविद्यालय के 30 छात्र-छात्राओं के समूह ने तर्कपूर्ण व तथ्य सहित अपने व्याख्यान रखें। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र रितेश ढ़ाका व द्वितीय स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्राएँ आदिति जांगिड़ व शॉफिया बानो व तृतीय स्थान पर बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रतिभा रही। महाविद्यालय के गणित विषय के प्राध्यापक लोकेश प्रजापत ने आई.टी. टेक्नोलॉजी विषय पर अपने व्याख्यान दिये। प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज प्राचार्य प्रो. ललित किशोर तवंर ने बताया की इस प्रकार के वाद-विवाद से विद्यार्थिओं के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका रहती है। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सीनियर व्याख्याताओं का निर्णायक दल बनाया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रामनिवास ढ़ाका ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।