शैक्षिक नवाचार एवं तकनीक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
छीपाबडोद - बारां। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय केलखेडी़ छीपाबडौद में शैक्षिक नवाचार एवं तकनीक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके अंतर्गत विद्यालय के शिक्षकों ने अभिनव शिक्षण पद्धति एवं आधुनिक तकनीक की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। विद्या मंदिर के संस्था प्रधान हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा में नित नूतन नवाचार विद्यालय के आचार्य दीदियो द्वारा करये जा रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप गुणवत्ता युक्त शिक्षा विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं। आधुनिकता के इस दौर में शिक्षा के परिदृश्य के बदलते स्वरूप की जानकारी समय समय पर कार्यशाला के माध्यम से सभी आचार्य दीदियो व छात्र-छात्राओं को दी जाती रही है। तकनीकी नवाचारों का सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों पर सकारात्मक प्रभाव भी पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षक एवं शिक्षण को युगानुकूल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा डिजिटल क्लासरूम बनाने का निर्णय लिया गया।विद्या भारती के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय शिक्षण में नए युग की शुरुआत है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की क्रियान्विति से विद्यार्थी किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहेगे बल्कि उनका व्यावहारिक व तकनीकी ज्ञान भी समृद्ध होगा। इस अवसर पर सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) एवं टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) के अभिनव प्रयोग द्वारा शिक्षा को दिलचस्प बनाने एवं विषय में रुचि जागने पर विद्यालय की विज्ञान प्रमुख सुश्री नेहा गौतम को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार विभाग द्वारा दी गई।