
मतदान के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन
रतनगढ़ । राज्य सरकार एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज गुरूवार दिनांक को राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रचार प्रसार किया गया। शपथ ग्रहण समारोह मुख्य बस स्टैंड तथा पोदार गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। इस अभियान में सत्यनारायण सेवदा अध्यक्ष पेंशनर समाज द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई। समारोहमें बद्री प्रसाद बंसिया, पिरूमल प्रजापत, ओम प्रकाश जांगिड़, मोहम्मद अनवर कुरैशी, हाजी नियामत अली, रामदेव शर्मा, बजरंग लाल प्रजापत, विनोद कुमार वर्मा, सागरमल प्रजापत आदि ने 25 नवंबर 2023 को मतदाता दिवस पर शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ लेते हुए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का संकलप लिया।