विशेष योग्यजन एवं वृद्धजनों को दिखाने के लिए समेकित शिविर आयोजित
डीडवाना. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा संयुक्त सहायता योजनान्तर्गत पात्र विशेष योग्यजन एवं वृद्धजनों को दिखाने के लिए समेकित शिविर आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा आयोजित शिविर में विकलांग दिव्यांगजन को राहत प्रदान करने हेतु यह शिविर शहर के राजकीय बांगड़ जिला चिकित्सालय में आयोजित हुआ जिसमें डॉक्टरों के द्वारा सभी दिव्यांगजन विकलांग जनों का चेकअप करके विकलांग दिव्यजनों का रजिस्ट्रेशन कैंप के माध्यम से किया गया जिसमें 40 से अधिक विकलांग दिव्यजनों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा किये गये मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष बजट घोषणा संख्या 73 ( 2 ) की अनुपालना में पात्र दिव्यांगजनों को स्वरोजगार हेतु एवं वृद्धजनों को आर्थिक सहायता आवश्यक कृत्रिम अंग व उपकरण द्वारा लाभान्वित किया जाने हेतु दिव्यांगजनों के चिन्हीकरण करवाने हेतु कैम्प लगाकर चिन्हीकरण किया गया। इस शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी व समस्त डॉक्टर उपस्थित रहे।