
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयंसेविका द्वारा एक दिवसीय शिविर का किया आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयं सेविकाओं का एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ डाक बंगला भवन के पास स्थित संतोषी माता मंदिर में पालिका उपाध्यक्ष चंपा देवी कुमावत एवं प्रधानाचार्य हनुमंत सिंह महेचा की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित एवं मां शारदे की प्रार्थना कर किया गया प्रधानाचार्य महेचा ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि संतोषी नगर परिक्षेत्र में समाज की मुख्य धारा से वंचित वर्ग को शिक्षा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में अवश्य जागरूक करें कार्यक्रम अधिकारी निधि सिंह ने स्वयं सेविकाओं को एनएसएस के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर उप प्राचार्य यादवेंद्र सिंह भगवानाराम किरण मीणा मनीष शर्मा ने भी स्वयं सेविकाओं को निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य को करने का आह्वान किया स्वयं सेविकाओं ने डाक बंगला परिसर में स्थित बगीचे में वह कच्ची बस्ती में साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया संतोषी नगर क्षेत्र में स्वयंसेविकाओ द्वारा रैली के माध्यम से स्वच्छता एवं साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया कार्यक्रम अधिकारी निधि सिंह ने बताया कि शिविर में लगभग 100 स्वयं सेविकाओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया