विश्व वन्यजीव दिवस पर विविध कार्यक्रम किए आयोजित
सवाई माधोपुर। मुख्यालय पर स्थित रामसिंहपुरा के राजकीय विद्यालय में मनाया विश्व वन्यजीव दिवस। जिसमें कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विश्व वन्यजीव दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि DFO अरविंद कुमार झा, DFO संदीप चौधरी रहे। जिनका आयोजन समिति ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की सोशियोलॉजिस्ट ममता साहू द्वारा वन्यजीव पोस्टर प्रतियोगिता एवं वन्य जीव की जानकारी और संरक्षण से जुड़ी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें स्कूल के छोटे-छोटे छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि ने वन्यजीव एवं प्रकृति के महत्व की जानकारी दी एवं वन संरक्षण की दिशा में बच्चों को प्रेरित किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सोशियोलॉजिस्ट ममता साहू द्वारा वन्यजीव दिवस का उद्देश्य वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों को रणथंबोर पार्क का भ्रमण करवा कर वन्यजीवों की जानकारी दी गई,,