Dark Mode
एक सम्मान स्वयं के नाम कार्यक्रम का आयोजन 

एक सम्मान स्वयं के नाम कार्यक्रम का आयोजन 

 
बीकानेर। वीं आर फाउंडेशन एवं जेएसपी मांइड मेंटोर  के संयुक्त तत्वाधान में होटल  राजमहल में बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया । महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने बहुत ही बढ़-चढ़कर  भाग लिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महारानी स्कूल की प्रिंसिपल शशि वर्मा,एमएस कॉलेज की लेक्चरर्स सुनीता बिश्नोई, पार्षद सुधा  आचार्य, डॉ सुषमा बिस्सा मीरा शाखा  अध्यक्ष रितु  मित्तल, मार्वल की डायरेक्टर चांदनी मेहता,डॉक्टर पुष्पा वर्मा, प्रोमिला  गौतम, डॉ खुशबू सुथार, डॉ मंजू कच्छवा ,थानेदार निरंजन सिंह ,  श्रीनाथ सॉल्यूशंस के मुरली मनोहर, जेएसपी माइड मेंटोर से डायरेक्टर गिरीराज  जोशी, गुलाब सोनी एवं शिक्षक नेता आनंद पारीक उपस्थित रहे । कॉलेज की 10 गर्ल्स वॉलिंटियर्स मुस्कान खुशी यादव ,खुशी परमार, शिवानी, सिमरजीत ,प्रियंका, साक्षी ,मोनिका, चित्रा स्वामी और शालू ने पूरे कार्यक्रम का मैनेजमेंट बहुत अच्छे से संभाला। फाउंडर  के अध्यक्ष अर्चना  सक्सेना ने बताया कि इस कार्यक्रम को 12 कैटेगरी में बांटा गया था और अलग-अलग कैटेगरी से चार-चार नॉमिनीज सेलेक्ट होकर आज इस प्लेटफार्म पर आए है जिन्हें सम्मानित किया गया है जेएसपी माइंड मेंटोर औरवी आर फाउंडेशन  के द्वारा इस कार्यक्रम का जो लोगों रखा गया इस कार्यक्रम में लघु उद्योग की महिलाओं को भी सम्मानित किया गया सभी कैटिगरी  की महिलाओं को  स्मृति चिन्ह दिए गए और दुपट्टे भी पहनाए गए सभी अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह और दुपट्टे दिए गए कार्यक्रम में जितने भी महिलाएं बच्चियां आई थी सभी को अल्पाहार भी दिया गया वीं आर फाउंडेशन की पूरी टीम को स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया वीं आर फाउंडेशन की फाउंडर डायरेक्टर अर्चना  सक्सेना को पूरी टीम ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में को-फाउंडर विजय मुंगिया,वर्किंग चेयरपर्सन रीना वेदवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर चित्रावर्मा , सचिव सुनील भाटी, बोर्ड आफ मेंबर ज्ञाना कच्छावा, मंजू जैन, सीमा पारीक, अलका पारिक ,आशा स्वामी ,कौशल्या ,सुनीता जेठवा, गीता रामचंदानी नेहा केसवानी, विजय स्वामी,आनंद पारीक,किशन जोशी, राजेश गहलोत, उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!