योग के महत्व पर कार्यक्रम का आयोजन
सीकर । कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान सीकर द्वारा शुक्रवार को जी-20 सम्मेलन जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत रघुनाथगढ़ में योग के महत्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के कन्हैया लाल ने जी-20 जन भागीदारी कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मजबूत 20 देशों का एक समूह है जिसे ग्रुप ऑफ ट्वेन्टी (जी-20) कहा जाता है। जी-20 जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत 9वें दिन रघुनाथगढ़ में केन्द्र पर योग के महत्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बताया कि योग के माध्यम से हम अनेक प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों से बच सकते हैं। अतः हमें स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग करना चाहिए तथा योग के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।
कार्यक्रम में संस्थान के स्टाफ, अनुदेशिका व लाभार्थियों ने भाग लिया।