जैव विविधता पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
सीकर। सोभासरिया ग्रुप में जैव विविधता पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री सुंडाराम वर्मा ने मनीष अग्रवाला, ग्रुप प्राचार्य डॉ. सोलंकी, ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा, सोभासरिया महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. हर्षिता गर्ग एवं शिक्षकों की उपस्थिति में जैव विविधता सीमित जल की खेती एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में अपने अनुसंधान एवं कृषि के परंपरागत तरीको के आधुनिकीकरण के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का आरंभ ग्रुप प्राचार्य एल. सोलंकी के स्वागत भाषण से हुआ जिसमें उन्होंने महान व्यक्तियों के जीवन से संदेश लेते हुए शेखावाटी के सुंडाराम वर्मा के जमीन से जुड़े व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन से सीखने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी को अवगत कराया कि अपनी इसी तकनीक एवं समर्पण के कारण वे कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं और हस्तियों से भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सम्मानित हो चुके है। तत्पश्चात अपने उद्बोधन में उन्होंने अपने जीवन काल में अब तक किये गये विभिन्न प्रयोगों और उनके आधुनिकीकरण पर विस्तार से चर्चा की तथा षुष्क कृषि को बढाने के लिए के लिए सभी को संकल्पबद्ध होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से राजस्थान के कोने-कोने में बसी प्रतिभाओं के द्वारा कृषि क्षेत्र में अनुसंधान एवं आविष्कारों का जिक्र करते हुए अपने ज्ञान को सकारात्मक दिशा में उपयोग करने का संदेश दिया कार्यक्रम के अंत में मनीष अग्रवाला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह आशा की, कि विद्यार्थी आने वाले दिनों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम से ज्ञान प्राप्त कर स्वयं को लाभान्वित करते रहेंगे।