अभिविन्यास कार्यक्रम का हुवा आयोजन
सीकर। श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी अभिलाष जोशी ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की वर्षभर आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य दिग्भ्रमित होती युवा पीढ़ी में संस्कार तथा सेवा की भावना का विकास करना है। मुख्य वक्ता पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजू सीमार ने एनएसएस की स्थापना के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि इसका धेय्य वाक्य में नहीं आप है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से वसुधैव कुटुंबकम की भावना का विकास होता है। युवा पीढ़ी स्वार्थ की भावना से ऊपर उठकर समाज व राष्ट्र के उत्थान में सहयोग करना चाहिए। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी राष्ट्रीय की नींव है उन्हें जन जागृति द्वारा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अपना सहयोग देने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर दीप्ति तिवारी, सरिता शर्मा संगीता रुलानिया सहित स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही।