Dark Mode
पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

बालोतरा। पचपदरा विधानसभा से निर्वाचित विधायक डा अरुण चौधरी ने आज जयपुर में विधानसभा सत्र के पहले दिन पद एवम गोपनीयता की शपथ ली।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कमलेश ढेलडिया ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 मे पचपदरा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ अरुण चौधरी ने लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा भवन की चिढ़ियों को वंदन करके विधानसभा भवन में प्रवेश किया यह एक गौरवंतित करने वाला ऐतिहासिक पल था । उन्होंने पूरे पचपदरा की जनता का मान बढ़ाया है। विधान सभा भवन में उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। पचपदरा की जनता को पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में पूरे क्षेत्र में बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा सड़को को लेकर के विधायक डॉ अरुण चौधरी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे। उनके शपथ लेने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई एवं उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भाजपा जिलाध्यक्ष बाबुसिंह राजगुरु, सभापति सुमित्रा देवी जैन ,उपजिला प्रमुख खेताराम कालमा ,कल्याणपुर प्रधान उम्मेदसिंह अराबा, जिला उपाध्यक्ष कल्याणसिंह गोपडी ,जिला महा मंत्री मलाराम बावरी, अमराराम सुंदेशा, झूमरलाल सार्जेंट ,भवानीसिंह टापरा ,जिला कोषाध्यक्ष अरुण सालेचा, डूंगर राम देवासी, हितेश पटेल, मंडल अध्यक्ष कांतिलाल हुंडिया, बालोतरा ग्रामीण श्याम सिंह मेवानगर, पचपदरा मंडल आध्यक्ष अमित सिंह राठौड़, मंडली मंडल अध्यक्ष बनाराम जानी ,कल्याणपुर मंडल अध्यक्ष श्रवन सिंह राजपुरोहित समेत सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!