Dark Mode
सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत पदयात्रा का आयोजन

सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत पदयात्रा का आयोजन

सरदारपुरा.  विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत गोकुल
जी प्याऊ से मगरा पूंजला होते हुए भदवासिया तक पदयात्रा का आयोजित हुआ पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप
में राजेन्द्र सिंह सोलंकी, अध्यक्ष राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड व विशिष्ट अतिथि के रूप में  कुन्ती
परिहार महापौर नगर निगम उत्तर, तथा अध्यक्षता डीसीसी जोधपुर उतर के अध्यक्ष सलीम खान एव डीसीसी
जोधपुर दक्षिण के अध्यक्ष श्री नरेश जोशी, उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी आदि ने की एव सभी अतिथियों ने
पदयात्रा को कांग्रेस की झण्डी दिखाकर गोकुल जी प्याऊ से रवाना किया।
पदयात्रा के संयोजक एव महामन्दिर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमसिंह गहलोत ने बताया की प्रदेश
कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आयोजित यह पदयात्रा सरदारपुरा विधानसभा के विभिन्न वार्ड 76 के गोकुल जी
प्याऊ से वार्ड 74, 73, 72, 68 69 67, 65 के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई वार्ड 64 में भदवासिया तक आयोजित
हुई । पदयात्रा समापन एक सभा के रूप में हुआ जहा पर राष्ट्रीय ध्वज का जिला अध्यक्ष एव ब्लाक अध्यक्ष द्वारा
ध्वजारोहण किया एव राष्ट्रीय गान आयोजित हुआ। सभा को अतिथियों द्वारा संबोधित भी किया गया। पूर्व ब्लाक
अध्यक्ष श्री हरिसिंह गहलोत का अभिनन्दन भी किया गया। इस यात्रा के दौरान राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी
योजनाओं एव राहुल गाँधी के सन्देश के पैम्फलेट आमजन को बांटे गए। पदयात्रा में डी जे एव कांग्रेस के झंडो
से सजी जीपे भी थी एव " अशोक गहलोत रो राज पाछो आवेला" एव "गहलोत जी सभी को खुश कर दिया" के डी
जे पर गाने चलाए गए। कार्यक्रम में अतिथियों ने भी सड़क के किनारे की दुकानों पर जाकर प्रचार भी किया गया।
एव उदयमंदिर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भवरलाल हटवाल ने सभी का सफल पदयात्रा हेतु आभार व्यक्त
किया। इस कार्यक्रम हाथ से हाथ अभियान के महामन्दिर ब्लॉक के प्रभारी श्री विशाल शर्मा एवं श्री ओमकार वर्मा
सहित पार्षद विजयपूरी, भेरूसिंह, दीपसिंह, मुकेश गहलोत, मुकेश शर्मा, विकास शर्मा, राजेन्द्रसिंह, ओ पी भाटी,
ने भी भाग । कार्यक्रम में नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष अशोक भाटी, भवतोष गहलोत, नरेन्द्र वैष्णव, दौलतराम चौधरी,
परमेन्द्र राठोड, पूरणप्रकाश मेघवाल, विक्रम भाटी सहित युवा कार्यकर्ता अरविन्द भाटी, मधुसुदन जोशी, छवर
भाटी, त्रिलोक चौधरी, अमित सांखला, महेंद्रसिंह टाक, ललित देवड़ा, आदि उपस्थित रहे।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!