Dark Mode
बम बम भोले के जयकारों से गूंजते रहे शिवालय और मन्दिर

बम बम भोले के जयकारों से गूंजते रहे शिवालय और मन्दिर

बहरोड़। सावन की शिवरात्रि पर क्षेत्र के शिवालय और मन्दिर भगवान भोलेनाथ के भक्तों के बम बम भोले के जयकारों से गूंजते रहे। सुबह से ही मन्दिरों और शिवालयों पर भक्तों का तांता लगा रहा। हरिद्वार और गंगोत्री से लाई जा रही झूला और डाक कावड़ चढ़ाई गई। बम-बम भोले के जयकारों के साथ भक्तों ने गंगा जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और सुख समृद्धि की कामना की। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं ने सामूहिक रूप से भजन गाते हुए मंदिरों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। बहरोड़ कस्बे के सबसे पुराने और प्राचीन वनखंडी मंदिर पर शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ा रहा है। युवाओं की टोली डाक कावड़ लेकर वनखंडी मंदिर पहुंची। यहां भगवान भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक किया गया। मंदिर में 51 लीटर दूध से खीर बनाकर प्रसाद वितरण किया गया। तलवाना गॉव में नवयुवक मण्डल के द्वारा छठी डाक कावड़ 26 घण्टे में हरिद्वारा से भोलेनाथ मन्दिर तलवाना में चढाई गई। डाक कावड़ में नवयुवक मण्डल की ओर से प्रदीप यादव, संजय शर्मा, अमित यादव, पवन यादव, कुलदीप राघव, मन्नू, राकेश यादव, मनीष शर्मा, दिनेश वर्मा, दिनेश यादव, प्रीतम कुमार, मनोज लांबा, प्रीतम यादव, सतपाल शर्मा, गोविंद यादव, प्रवीण वर्मा, दीपक राघव, चिन्नू यादव, राहुल कुमार आदि शामिल रहे। उपतहसील गण्डाला के बेराली में स्थित शिव मन्दिर में ग्रामीण श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया। शनिवार सुबह विधि-विधान से हवन पूजन कर बनाये गये पकवान का भगवान भोलेनाथ को भोग लगाकर भण्डारा प्रसादी का वितरण शुरू किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहॅूचकर मन्दिर में धोक लगाई, पक्षीयों के लिए चुग्गा दाना डाला और पंगत में बैठकर भण्डारा प्रसादी पाई। इस अवसर पर सीताराम यादव, धर्मपाल यादव, कृष्ण यादव, राजकुमार यादव, पप्पू भगत, कृष्ण नम्बरदार, बेदप्रकाश यादव, श्योराम यादव आदि सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भण्डारे में सेवाएं दी। 

 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!