
पन्नाधाय महाविद्यालय के एथलीट रोहित व दीपक गुर्जर ने जीते स्वर्ण पदक
टोंक। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 36 वीं अन्तर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अन्तर्गत रोहित बंशीवाल ने 10 किलोमीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, दीपक गुर्जर ने 10 किलोमीटर वॉकचाल में स्वर्ण पदक, कपिल जाट ने 800 मीटर दौड़ में कास्य पदक, राहुल वर्मा ने 200 मीटर दौड़ में कास्य पदक एवं रोहित बंशीवाल ने 5 किलोमीटर दौड़ में कास्य पदक प्राप्त कर पन्नाधाय महाविद्यालय टोंक का नाम रोशन किया है। पन्नाधाय महाविद्यालय निदेशक चन्द्रवीर सिंह चौहान एवं प्राचार्य चंचल गर्ग ने विजेता छात्र-छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल बताया एवं अन्य विद्यार्थियों को भी खेल के प्रति प्रेरित किया। महाविद्यालय के पीटीआई सियाराम चौधरी के द्वारा टीम नेतृत्व किया गया।