Dark Mode
संसदीय कार्य मंत्री ने सिवाना में सुनी किसानों की समस्याएं, प्रदेश सरकार कृषि एवं किसान कल्याण के लिए कृत संकल्पित -संसदीय कार्य मंत्री

संसदीय कार्य मंत्री ने सिवाना में सुनी किसानों की समस्याएं, प्रदेश सरकार कृषि एवं किसान कल्याण के लिए कृत संकल्पित -संसदीय कार्य मंत्री

जयपुर। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बालोतरा जिले के सिवाना प्रवास के दौरान समदड़ी बाईपास पर किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। पटेल ने किसानों को समस्याओं पर उचित एवं त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें- पटेल
पटेल ने कहा वर्तमान में सीमा पर तनाव एवं बाह्य संकट को ध्यान में रखकर प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने कहा अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और देश की सेना व सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्रहित में अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

राजस्थान कृषि विकास योजना-
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार कृषि एवं किसान कल्याण के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कृषि एवं उद्यानिकी विकास के लिए राजस्थान कृषि विकास योजना के अन्तर्गत इस वर्ष एक हजार 350 करोड़ रुपये के कार्य करवाए जाएंगे।

75 हजार किसानों को मिलेगा तारबंदी का अनुदान-
पटेल ने कहा फसलों के नुकसान से बचाव व रोकथाम के लिए 75 हजार किसानों को 30 हजार किलो मीटर तारबन्दी के अनुदान के रूप में 324 करोड़ रुपये का व्यय किया जाएगा। उन्होंने कहा नमो ड्रोन दीदी योजना एवं कस्टम हायरिंग सेंटर्स पर उपलब्ध ड्रोन के माध्यम से इस वर्ष एक लाख हेक्टेयर में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का छिड़काव करने के लिए 2 हजार 500 रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर की 5 लाख-
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा भूमिहीन कृषि श्रमिकों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए एक लाख भूमिहीन कृषि श्रमिकों को 5 हजार रुपये तक के कृषि यंत्र एवं उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कृषकों को ओर अधिक संबल देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी।उपखंड अधिकारी सिवाना सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, थानाधिकारी सिवाना दिनेश डांगी, जिला परिषद सदस्य चेनाराम, पदमाराम पटेल, दिनेश सिंह राजपुरोहित, छोटूसिंह राठौड़, सोहन सिंह भायल, खीवराज जांगिड़, श्रवण पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!