जिले की आशाओं को दिया जा रहा पीसीटीएस मोबाईल एप का प्रशिक्षण
जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लॉन्च किए गए पीसीटीएस मोबाईल एप के बारे में जिले की समस्त आशाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गत 23 जून को राज्य स्तर से आयोजित वीसी के माध्यम से दिए गए निर्देशों के बाद जिले की 1640 आशा सहयोगिनियों को एप के फीचर्स के विषय मे बताया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि मोबाइल एप से गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं और शिशुओं को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की ऑनलाइन ट्रेकिंग, रिपोर्टिंग और मोनिटरिंग आसान होगी। आशा सहयोगिनियाँ मोबाइल फोन पर उनके क्षेत्र की महिलाओं व बच्चों से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं की डे-टू-डे रिपोर्टिंग कर सकेंगी।
एप के माध्यम से रियल टाइम सूचना प्राप्त हो सकेगी। एप पर आशा की मासिक कार्ययोजना, एएनसी, पीएनसी, एचबीएनसी, टीकाकरण, नसबंदी, अंतराल साधनों की सर्विसेज की नामवार सूची, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच, प्रसव पश्चात देखभाल, शिशु टीकाकरण, बच्चों का ग्रोथ चार्ट, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर, एचबीवाईसी सेवाएं, पीसीटीएस आईडी को सर्च करने की सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि एप के माध्यम से जिले की आशा सहयोगिनी बच्चों और महिलाओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से पूरी तरह अपडेट रह सकेंगी। उन्हें पता रहेगा कि किस दिन, किन बच्चों और महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है या फिर अन्य किसी सेवा का लाभ दिया जाना है। इससे महिलाओं व बच्चों से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जा सकेगा, जिसके परिणामस्वरूप स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार होगा।