महंगाई से राहत पाने के लिए दस्तावेजों के साथ शिविर में उमड़े लोग
आलनियावास. कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित महंगाई राहत शिविर के दौरान अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए हाथों में दस्तावेज लिए खड़े महिला पुरुष अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। महंगाई राहत शिविर की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग आवश्यक कागजात लेकर कैंप में पहुंच रहे हैं। प्रभारी डॉ नारायण राम पंचायत शिक्षक सुरेश कुमार ताराचंद राम रघुनाथ पूजा चौधरी के द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। ऑपरेटर मस्तानसिंह एवं सरवन सिंह के द्वारा कंप्यूटर पर लोगों के रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। वही आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा घरघर जाकर महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पूर्व सरपंच शोभादेवी ने बताया कि आमजन के लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी