
जयपुर में चुनाव ड्यूटी पर लगे लोगों पर हमला, बदमाशों ने पहले मारपीट की
जयपुर। जयपुर में कार सवार युवकों ने लोकसभा चुनाव की ड्यूटी पर लगे निगरानी दल के साथ मारपीट की। फिर पुलिस टीम पर कार चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। घटना ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके के सिसोदिया रानी बाग के पास की है। थाने में कार नंबर और बदमाशों के बारे में जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।