जन-समस्याओं का समाधान अति-शीघ्र होना चाहिए-सरोज बंसल
टोंक। केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसकी गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है। पंचायत समिति उनियारा की अलीगढ़ ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत आयोजित शिविर में जिला प्रमुख सरोज बंसल ग्रामीणों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि समस्याओं का समाधान अति-शीघ्र होना चाहिए। प्रधानमंत्री गांव के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए कार्य कर रहे। प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा, चिकित्सा, आवास, पीने के लिए शुद्ध पानी मिले, भारत का किसान आत्मनिर्भर एवं समृद्ध बने, युवाओं को रोजगार मिले इसलिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। इस मौके पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने शिविर में उपस्थित सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन गांवों में आज भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हुआ है, जल जीवन मिशन के अंतर्गत उन सब गावों में अविलंब पेयजल उपलब्ध करवाने की सुनिश्चितता करें। अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बन चुकी है। अत: सभी अधिकारीगण अपने-अपने विभागों की समय समय पर मॉनिटरिंग करते हुए कार्यों को अंजाम दें। जिला प्रमुख ने लाभार्थियों को गैस कनेक्शन एवं विभिन्न विभागों के प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अलीगढ़ सरपंच साबिया बी, उपखंड अधिकारी उनियारा, विकास अधिकारी, किशन सैनी, मोनिका जैन, वार्ड पंच अशोक सैनी, महेंद्र सोयल, विमल, सुभाष चतुर्वेदी, मुकेश महावर, भास्कर, विशाल त्रिपाठी, नरेश जैन, दीपक जोशी, बलराम शर्मा एवं सुमित जायसवाल आदि मौजूद थे।