महंगाई राहत शिविर में जनसमस्याओं का किया निस्तारण
फलोदी . उपखण्ड के ग्राम पंचायत सिहडा मेँ महँगाई राहत कैम्प व प्रशासन गाँव के संग शिविर का आयोजन के दूसरे दिन भी आमजन ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया ।
पंचायत समिति के अंतिम छोर पर स्थित पंचायत मेँ उपखण्ड स्तर के सम्पूर्ण विभागों अपने सम्मुख पाकर ग्रामीण झूम उठे। ग्रामीणों द्वारा शिविर मेँ अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं प्रस्तुत की तथा निराकरण करवाया। कैम्प मेँ 91 प्रतिशत परिवारों का पंजीयन कर हाथों हाथ मुख्य मंत्री गारण्टी कार्डों का वितरण शिविर प्रभारी माँगी लाल सुथार , विकास अधिकारी नारायण सुथार ,सरपंच रूखी देवी , सहायक विकास अधिकारी प्रेम रतन दवे ,नायब तहसीलदार रामेश्वर लाल ,एडवोकेट भँवर लाल सुथार ,राजीव गाँधी युवा मित्र हीरा लाल गहलोत द्वारा किये गये। ग्राम विकास अधिकारी भगवत पालीवाल ,आयुष हर्ष ,राजेश निठार वाल ,लेखराज सैनी ,हनुमान राम ,कनिष्ठ सहायक मोहम्मद राशिद ,लाल सिंह द्वारा शिविर मेँ जन्म मृत्यु पंजीकरण ,पेंशन सत्यापन ,स्वच्छ भारत योजना मेँ चिन्हीकरण ,मनरेगा मेँ जॉब कार्ड व कार्य आवंटन ,स्वामित्व योजना से सम्बंधित कार्य प्रमुखता से कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गयी। सहायक प्रोग्रामर संजय छीपा के नेतृत्व मेँ कम्प्यूटर सहायक प्रमोद चौहान ,किशन चन्द आदि द्वारा पंजीयन किया गया।