साढ़े 17 लाख के डोडा चूरा से भरी पिकअप पकड़ी
प्रतापगढ़. जिले में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत जलोदा जागीर पुलिस ने डोडा चूरा से भरी पिकअप पकड़ी है। इसमें सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए डोडा चूरा की अनुमानित बाजार कीमत 17 लाख 40 हजार रुपए बताई गई है। थाना प्रभारी मुंशी मोहम्मद ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर आदर्श आचार संहिता की पालना में अवैध मादक पदार्थों के धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को पुलिस टीम की ओर से जलोदा जागीर द्वारा थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक पिकअप कारूण्डा मोड की तरफ से आती हुई दिखाई दी। नाकाबंदी देखकर पिकअप चाकल वापस मोड$कर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा पकडा गया। चालक से भागने का कारण पूछा तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस टीम ने पिकअप की तलाशी ली। पिकअप से 6 कट्टों में १16 किलो डोडाचूरा मिला। पुलिस ने डोडा चूरा व पिकअप को जब्त किया। प्रकरण में आरोपी प्रकाश पुत्र बाबुलाल बलाई निवासी धामनिया जागीर और दिलीप पुत्र चौथमल रावत निवासी जाखमिया थाना धोलापानी को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।