पिकअप -रोडवेज बस की भिड़ंत में, पिकअप गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
बीकानेर। बीकानेर जिले के नाल पुलिस थाना क्षेत्र में पिकअप व रोडवेज बस की भिड़ंत हो जाने के कारण कंई घायल। यह हादसा कावनी चौराहे पर हुआ। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि पिकअप गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार लोग घायल हो गए। लोगों ने घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां खबर लिखे तक उनका इलाज चल रहा था।
सोमवार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप गाड़ी बीकानेर से श्रीकोलायत की ओर जा रही थी तथा रोडवेज बस कावनी की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि रोडवेज चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा इसमें सवार लोगों को चोटें आई है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्रियों को अन्य बस से भेजा गया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी।